Skip to main content
Bajaj kaha ki company hai

श्री जमनलाल बजाज देश का ऐसा नाम जो की देश के विकास, व्यापर के प्रगति के लिए एक अहम व्यक्ति माने जाते है जिन्होंने बजाज समूह की स्थापना के साथ देश को सामाजिक और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाया है। 

आज देश के लग भाग हर क्षेत्र और व्यापर  में बजाज समूह ने अपना बड़ा योगदान दिया है फिर चाहे वो ऑटोमोबाइल हो, फाइनेंस क्षेत्र हो, औद्योगिक क्षेत्र या फिर क्यों न  हो परिवहन क्षेत्र बजाज समूह में आने वाली सभी सहायक कंपनिया अपने अपने क्षेत्र में बेहद अग्रणी मानी जाती है। 

दोस्तों आज हम बजाज समूह और उनके सहायक कंपनिया (Bajaj Auto, Bajaj Finance, Bajaj Electric) जैसे की जानकारी लेने वाले है और साथ बताएँगे की Bajaj kaha ki company hai? वर्तमान में बजाज समूह का मालिक कौन है? बजाज कंपनी का व्यापर और अन्य रोचक जानकारी। 

भारत देश की है बजाज समूह | Bajaj Group

श्री. जमनलाल बजाज, अन्य बजाज फैमेली सदस्य

Bajaj Group (बजाज समूह ) यह एक भारतीय औद्योगिक समूह है जिसकी स्थापना श्री.जमनलाल बजाज जी ने की थी, बजाज समूह देश के सबसे पुराने समूह और कंपनी में से एक है जाहा समूह के के अधीन लगभग 40 कंपनिया, सहायक कार्यरत है।

बजाज समूह की स्थापना से की कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है जो की देश की बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की पांचवी सबसे बड़ा समूह है।

बजाज समझ के अधीन आने वाली मुख्य कंपनिया जैसे की बजाज ऑटो (Bajaj Auto) दुनिया चौथी सबसे बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी है साथ ही बजाज फिनसर्व, हरक्यूलिस होइस्ट्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, मुकंद, बजाज हिंदुस्थान और बजाज होल्डिंग ऐंड इन्वेस्टमेंट जैसे अन्य कंपनिया अपने अपने क्षेत्र में अग्रणी है।

बजाज ग्रुप के तहद आने वाली कंपनिया मुख्य रूप से पेट्रोल और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर वाहन, घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रिक लैंप, पवन ऊर्जा, विशेष मिश्र धातु और स्टेनलेस स्टील, क्रेन, सामग्री प्रबंधन उपकरण, यात्रा, सामान्य और जीवन बीमा और निवेश, उपभोक्ता वित्त और संपत्ति सहित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

श्री. जमनलाल बजाज थे कंपनी के असली मालिक और सस्थापक

श्री. जमनलाल बजाज, अन्य बजाज फैमेली सदस्य

श्री जमनलाल कनीराम बजाज यह प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों में से एक थे जिन्होंने साल 1926 में मुंबई शहर में बजाज समूह की स्थापना की थी।

जमनलाल बजाज पेशे से एक औद्योगपति थे जिनका जन्म 4 नवंबर 1889 को जयपुर राज्य में सीकर के पास काशी का बास नामक गाँव में एक गरीब घराने में हुआ था।

जमनालाल बजाज समाजिक, एक दूरदर्शी और परोपकारी तथा स्वतंत्रता संग्राम के विशिष्ट कुलपतियों में से एक थे जो की महात्मा गांधीजी के एक करीबी सहयोगी माने जाते थे।

जिसके वजह से स्वदेशी व्यापर करने के लिए जमनलाल बजाज और उनके बेटो को प्रेरणा मिली जिसके कारण स्वतंत्र मिलने से पहले की श्री. जमनालाल बजाज जी ने कही ऐसे व्यापर का निर्माण और विकास किया।

Bajaj Group Company Profile (Hindi)

स्थापना वर्ष  1926 
मुख्यालय  मुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
संस्थापक  श्री. जमनलाल कनीराम बजाज 
मालिक  बजाज फैमिली 
उत्पाद ऑटोमोबाइल फाइनेंस घरेलु वस्तु लोहा और स्टील उत्पादक इलेक्ट्रिक/इलेक्टॉनिक बिमा निवेशक, रियल इस्टेट…अन्य
सहायक कंपनिया   Bajaj Auto Bajaj Consumer Care Bajaj Finance Bajaj Finserv Bajaj Electricals Bajaj Energy Limited Bajaj Steel Industries….35+
होम पेज https://www.bajajgroup.company/

बजाज समूह की मुख्य सहायक कंपनिया

आज बजाज समझ द्वारा कही सारे व्यापर, उद्योग और सेवाएं दी जाती है जिसके लिए समूह में भिन्न भिन्न प्रकार की सहायक कंपनियों का निर्माण, अधिग्रण, विलय किया गया है। 

इन सहायक कंपनियों दवारा बजाज समूह ऑटोमोबाइल, वित्त, घरेलू उपकरण, प्रकाश व्यवस्था, लोहा और इस्पात, बीमा और यात्रा और अन्य सेवाएं और उत्पाद का निराम और वितरण करती है। 

बजाज समूह के अधीन आने वाली कंपनियों की एक विस्तृत श्रृंखला देखने मिलती, इनमे से मुख्य सहयक कंपनियों की आज हम जानकारी लेने वाले है। 

बजाज ऑटो लिमिटेड 

स्थापन वर्ष1945
सीईओ/ मुख्य सदस्यराजीव बजाज
वेबसाइटhttps://www.bajajauto.com/

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) यह बजाज समूह की ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सबसे मुख्य सहायक कंपनी है जो की देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मोटरसाइकिल और वाहन निर्माता कंपनी है।

बजाज ऑटो यह देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जो की देश विदेश में सबसे ज्यादा अपने वाहनों की निर्यातक ऑटो मोबाइल कंपनी है।

फिलहाल बजाज समूह के अध्यक्ष श्री राहुल बजाज बजाज ऑटो को नेतृत्व करते है जिहोने बरसो से बजाज ऑटो के कारोबार, प्रमुख कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

बजाज इलेक्ट्रिकल 

स्थापन वर्ष1938
सीईओ/ मुख्य सदस्यअनुज पोद्दार
वेबसाइटhttps://www.bajajelectricals.com/

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bajaj Electrical) देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल उपकरण निर्माता कंपनी है जो पिछले आठ दशकों से देश के देश के हर कोने में फैली हुई है।

बजाज इलेक्ट्रिक मुख्य रूप से रोशनी निर्माण, पावर ट्रांसमिशन और वितरण इसे के साथ ऊर्जा लाइट, फैन, कूलर, सौर लाइट, अन्य घरेलु और वाणिज्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों का निर्माण और वितरण करती है।

पुरे देश में कंपनी के लगभग 20 से अधिक मुख्य शाखाये मौजूद है जिसमे 478 वितरकों और 2,00,000 से अधिक खुदरा दुकानों (Retail Store) का एक विस्तृत नेटवर्क है जो इस क्षेत्र की सेवा प्रदान करता है।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड 

स्थापन वर्ष1987
सीईओ/ मुख्य सदस्यसंजीव बजाजराजीव बजाज
वेबसाइटhttps://www.bajajhousingfinance.in/

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Limited) यह एक देश की गैर बैंकिंग वित्तीय प्रदान करने वाली कंपनी है जो की बजाज समूह के अधीन आने वाली देश के प्रमुख NBFC में से एक है।

बजाज फाइनेंस तीन वर्गों में विभाजित होकर वत्तीय सेवाएं प्रदान करती है जिसमे पहला उपभोक्ता वित्त जिसमे वाहन लोन, पर्सनल लोन, सैलरी लोन, क्रेडिट कार्ड अन्य उपभक्ता वित्तीय सेवा इसके बाद लघु और माध्यम लोन सेवा जिसमे घर कस्ट्रक्शन लोन, लघु और मध्य व्यापार लोन, निर्माण उपकरण पर लोन और अन्य वाणिज्यक लोन एव वित्तीय सेवाएं मौजूद है।

बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड

स्थापन वर्ष1931
चैयरमेन/ मुख्य सदस्यखुशग्र बजाज
वेबसाइटhttps://www.bajajhindusthan.com/about-us.php

Bajaj हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (BHSL) भारत की सबसे बड़ी चीनी (शक्खर) एथेनॉल बनाने वाली कंपनी है।

कंपनी मुख्य रूप से उत्तर भारत इ राज्यों में शुगर और एथेनॉल का उत्पाद लेती है जिसके लिए कंपनी के करीबन 14 चीनी प्लांट मौजूद है जो अकेले उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न शहरो और गावो में स्थित है

बजाज मुकंद लिमिटेड 

स्थापन वर्ष1929
एमडी/ मुख्य सदस्यनीरज बजाज
वेबसाइटhttps://www.mukand.com/

मुकुंद लिमिटेड (Mukund Limited) यह बजाज समूह में आने वाली एक मल्टी-डिवीजन कंपनी है जो की मुख्य रूप से औद्योगिक मशीनरी और औधोगिक क्षेत्रों के स्टील का निर्माण करती है।

मुकुंद लिमिटेड यह ऑटोमोबाइल कंपनी और ऑटो मोबाइल पार्ट निर्माण करने वाली कंपनी की एक एहम और मुख्य मिश्रा धातु (Alloy steel)  वितरण करने वाली कंपनी है।

मुकुंद लिमिटेड मुख्य रूप से स्टेनलेस स्टील, मिश्र धातु इस्पात, स्टेनलेस स्टील बिलेट्स का सबसे बड़ा निर्माता है, जो हॉट रोल्ड बार का निर्यातक है इसी के साथ कंपनी भिन्न भिन्न प्रकार मशनरी और मशीनरी पुर्जे बनाने में भी अग्रणी है।

देश के साथ साथ कंपनी अपने स्टेनलेस स्टील उत्पादों को संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, जापान, वियतनाम जैसे विकसित और विकासशील देशों में निर्यात करती है।

Related Post:
  • मुथूट फाइनेंस का मालिक कौन है?
  • श्रीराम फाइनेंस की स्थपना किसने की?

बजाज समूह बाजार पूंजीकरण में देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी

टाटा ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्री, HDFC बैंक और अडानी ग्रुप के बाद बजाज ग्रुप बानी देश के पांचवी सबसे बड़ी कंपनी जिसकी बाजार पूंजीकरण मूल्य 10 लाख करोड़ के ऊपर चली गई है।

बजाज समूह के तीन कंपनियों के कारन कारन इस ग्रुप को यह आकड़ा पार करना आसान हुआ जिसमे पहली कंपनी है बजाज ऑटो के शेयर में साल 2023 में करीबन 70% की तेज़ी देखनी मिली है वही बजाज फाइनेंस में 14% की वृद्धि हुई है, और बजाज फिनसर्व में 10 % की वृद्धि हुई है, जिसमे से बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा देखने मिलता है जो की 4.54 लाख करोड़ के ऊपर है।

मेरे अंतिम शब्द

तो दोस्तों बजाजसमूह ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपने व्यापर और उद्योग के कारण देश के विकास में काफी बड़ा योगं दिया है और आगे भी देश के रोज़गार, उद्योग क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में बजाज समूह का बड़ा योगदान देखने मिलेगा।

तो दोस्तों ये रही देश के सबसे बड़े उद्योग समूह की कुछ ज़रूरी जानकारी जो की देश के हर नागरिक को पता होनी चाहिए आज मैंने आपको इस लेख में  Bajaj kaha ki company hai? बजाज कंपनी की स्थपना से लेकर वर्तमान में समूह के व्यापर और सहायक कम्पनियोकि जानकारी देने की कोशिश की है।

आगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो या इस लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो, धन्यवाद।

Related Post:
  • Cipla देश की सबसे बड़ी दवाई निर्माता कंपनी की संपूर्ण जानकारी
  • Philips दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की रोचक बाते

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल |FAQ’s

  • बजाज में कितनी कंपनियां हैं?बजाज समूह एक विशाल सहायक कंपनियों की शृंखला है जिसमे लगभग 40 से ज्यादा कंपनिया शामिल है।
  • बजाज का असली मालिक कौन है?श्री. जमनलाल बजाजा की पढ़ी बजाज फैमिली है कंपनी की मालिक।
  • बजाज ऑटो का मुख्यालय भारत में कहां है?अकुर्डी, पुणे, महारष्ट्र
  • बजाज ऑटो किस लिए प्रसिद्ध है?बजाज ऑटो अपने टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय है।
kriti sonali

Author kriti sonali

More posts by kriti sonali
Share